छिंदवाड़ा। गुरैया थोक फल एवं सब्जी मंडी की पार्किंग में 20 साल से अधिक समय से काबिज दुकानें हटने लगी। 80 फीसद दुकानें एवं उसमें रखे सामान को हटा लिया गया। हालांकि मंडी प्रबंधन एवं प्रशासन अपनी टीम के साथ बचे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर जाएगा।