Priyanka Chopra Brother In Law Joe Jonas Lip Lock With Rumored GF Stormi Leak After Divorce |Boldsky

Boldsky 2024-03-06

Views 95

Joe Jonas- Stormi Bree Liplock Photos: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनस अपनी सिंगिंग के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही सिंगर ने अपनी पत्नी सोफी टर्नर को तलाक दिया है और अब उनकी लाइफ में नए प्यार की एंट्री भी हो गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर जो जोनस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी ब्री के साथ लिपलॉक करते दिखे. स्टॉर्मी ब्री के साथ लिपलॉक करते दिखे जो जोनस जो जोनस तलाक के कुछ वक्त बाद से ही स्टॉर्मी ब्री के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरने लगे थे. वहीं अब उन्होंने खुलेआम स्टॉर्मी को किस कर अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा दी है. दोनों को हाल ही में आस्ट्रेलिया के बॉन्डि बॉलिंग क्लब में स्पॉट किया गया. जहां से इनके लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं.

Joe Jonas - Stormi Bree Liplock Photos : Joe Jonas, brother-in-law of actress Priyanka Chopra, remains in the news for his personal life along with his singing. Some time back, the singer has divorced his wife Sophie Turner and now a new love has entered his life. Actually, some pictures of Joe Jonas are going viral on social media. In which he was seen lip-locking with rumored girlfriend Stormy Brie.

#joejonasliplockstormibree #joejonasromaticwithstormileak #joejonasstormibreenewstoday #joejonasspottedtoday #joejonasphotoleak
~PR.111~ED.284~

Share This Video


Download

  
Report form