सकरनी उत्सव में उपस्थित ख़ास सदस्य श्री गौरव शर्मा (श्री कृष्ण हार्डवेयर पेंट एंड इलेक्ट्रिक) ने कामयाबी के सफ़र इवेंट को स्पेशल कार्यक्रम बताया। उन्होंने कहा कि "इस तरह की मुलाक़ात से नए प्रोडक्ट्स की नॉलेज तो मिलती है साथ ही एक-दूसरे को जोड़े भी रखती है।" आइए जानते हैं इस वीडियो के माध्यम से और क्या कहा उन्होंने ख़ास।