Lalu Yadav vs PM Modi: परिवार वाली बात पर लालू और पीएम मोदी में वार पलटवार। MODI | LALU YADAV #laluyadav #modi

jaihindtimes 2024-03-04

Views 2

Lalu Yadav vs PM Modi: परिवार वाली बात पर लालू और पीएम मोदी में वार पलटवार। MODI | LALU YADAV #laluyadav #modi
पटना में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार न होने का मामला उठाया, तो अब हर तरफ मोदी का परिवार ही नजर आने लगा है।बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो बदल डाले हैं। बीजेपी नेताओं के इस कदम को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार बताया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS