BJP Candidates List: पवन सिंह (Pawan Singh) को बीजेपी (BJP) ने आसानसोल (Asansol) से अपना उम्मीदवार बनाया है. आसनसोल से उनका मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughna Sinha) से होने के पूरे आसार हैं. लेकिन इसी बीच वो चौतरफा ऐसे घिरे की चुनाव लड़ने तक से इनकार कर दिया. जिसके बाद अब टीएमसी (TMC) नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पवन सिंह पर जमकर कटाक्ष किया है. साथ ही बीजेपी को भी निशाना बनाया है. बाबुल सुप्रियो ने पवन सिंह को उनके फिल्मों और गानों के वीडियो में बंगाली महिलाओं को क्या स्थान दी जाती है. उसकी भी याद दिलाई है.
Pawan Singh, Babul Supriyo, Pawan Singh Refuse to Contest Election, Pawan Singh Vs Shatrughan Sinha, Pawan Singh Babul Supriyo, Pawan Singh Ne Chunav Se Mana Kiya, पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया मना,Asansol candidate Pawan Singh, AsanSol, Pawan Singh Ka AsanSol Se Chunav Ladne Se Inkar, Pawan Singh Denied Against Shatrughan Sinha, Asansol Seat, Pawan Singh Denied Election, पवन सिंह, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#LokSabhaElection2024 #PawanSingh #BabulSupriyo #Asansol #BJP