जिस EVM को लेकर बवाल होता है, वो आती कहां से है और कीमत क्या होती है_

Vindhya First 2024-03-01

Views 1

आज के एक्सप्लेनर में विंध्य फर्स्ट लेकर आया है EVM. आखिरकार क्या होती है EVM, कहां बनाई जाती है और इसकी कीमत क्या है? EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, भारत में चुनाव प्रक्रिया का यह सबसे महत्वपूर्ण अंग बन गई है. किसी भी देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए EVM का होना सबसे ज्यादा आवश्यक होता है. पिछले दो दशकों से भारत देश के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में EVM से ही होते आए हैं. इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के तीन हिस्से होते है. CU यानी कंट्रोल यूनिट, BU यानी बेलेटिंग यूनिट और तीसरा हिस्सा है VVPAT जिसे वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल कहते हैं. भारत में EVM का पहली बार उपयोग 1982 में केरल के उपचुनाव में हुआ था. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जाता है. EVM से जुड़ी खास जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो।।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS