विमंदित और असहायों को आश्रय दे अपनों सी सेवा दे रहा अपना घर आश्रम अब सूर्य की ऊर्जा से दमकेगा। पंखे-कूलर भी चलेंगे लेकिन बिजली का बिल सिफर रहेगा। इसके लिए भारत सरकार की एडसिल कम्पनी ने आश्रम में 14 लाख रुपए की लागत का सौर ऊर्जा सिस्टम लगाया है। साथ ही 11 लाख रुपए के बैण्ड व