बच्चे पैदा होते ही बन जाते हैं मां के काल! मां का प्यार बन जाता है बच्चों के लिए जहर! मां को खाकर ही जीते हैं ये खूंखार बच्चे! बिच्छू के बच्चे: मां के प्यार का बदला! सांप से भी ज्यादा खतरनाक! 100 बच्चों ने मिलकर मारी मां की हत्या! मां की पीठ पर बैठक

wgames080 2024-02-27

Views 1

ऐसा खतरनाक जीव की जो पैदा होते ही अपनी मां के लिए काल बन जाता है मां की जान लेकर ही मानते हैं इसके ज़हर से तो हम सभी वाकिफ हैं कि इसकी ज़रा सी मात्रा भी एक अच्छे-भले इंसान की जान लेने के लिए काफी है. हम बात कर रहे है बिच्छू की जिसका डंक सांप से ज्यादा खतरनाक होते है एक मादा बिच्छू एक बार में करीब-करीब 100 बच्चों को जन्म देती है, जो बाद में अपनी मां को ही खा जाते हैं. हैरानी की बात ये है कि उनकी मां उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाती है लेकिन वो उसकी ही जान के दुश्मन बन जाते हैं बच्चे मादा बिच्छू की पीठ पर तब तक बैठे रहते हैं जब तक कि वे उसे खाकर खोखला न कर दें. पैदा होते ही वो अपनी मां की पीठ से चिपक जाते हैं और उनकी मां का शरीर ही उनका भोजन बन जाता है. जब तक मां बिच्छू के शरीर का सारा मांस खत्म नहीं हो जाता और वो खोखली होकर मर नहीं जाती, तब तक बच्चे उसकी पीठ से नहीं उतरते. जैसे ही मां का सारा मांस नोचकर बिच्छू खा जाते हैं, वैसे ही उसकी पीठ से वो उतरकर स्वतंत्र रूप से रहने लगते हैं. Such a dangerous creature which becomes death for its mother as soon as it is born. It accepts the death of its mother only after taking its life. We all are aware of its poison that even a small amount of it can harm a good person. Enough to take one's life. We are talking about the scorpion whose sting is more dangerous than that of a snake. A female scorpion gives birth to about 100 babies at a time, who later eat their mother. The surprising thing is that their mother takes them to a safe place but they become enemies of her life. The children remain sitting on the back of the female scorpion until they eat it and make it hollow. As soon as they are born, they cling to their mother's back and their mother's body itself becomes their food. The babies do not get off her back until all the flesh in the mother scorpion's body is exhausted and she becomes hollow and dies. As soon as the scorpions eat all the flesh of the mother, they get off her back and start living independently.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS