छिंदवाड़ा। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने पालिका मार्केट से स्थगित अतिक्रमण हटाओ अभियान को शनिवार को शनिचरा बाजार से शुरू किया। बुलडोजर से रेलवे स्टेशन से नरसिंहपुर रोड के बीच पक्की दुकानों के अतिक्रमण हटाए वहीं रोड किनारे के टिन शेड और चबूतरों को भी हटाया।