Shab-e-Barat 2024: इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए शब-ए-बारात फजीलत और इबादत की रात होती है, जिसमें मुसलमान अल्लाह तबारक व तआला से अपनी गुनाहों की मांगी मांगते हैं. शब-ए-बारात में हर मुसलमान पूरी रात जागकर नमाज अदा करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. ऐसी मान्यता है कि शब-ए-बारात के रहमत या मगफिरत की रात को सच्चे दिल से इबादत करने पर अल्लाह सारे गुनाहों को माफ कर देता है. आइये शबे बरात की रात में क्या पढ़ना चाहिए
Shab-e-Barat 2024: For the followers of Islam, Shab-e-Barat is a night of blessings and worship, in which Muslims seek forgiveness from Allah Almighty for their sins. During Shab-e-Baraat, every Muslim stays awake the whole night and offers namaz and asks for forgiveness of his sins. There is a belief that on the night of Shab-e-Baraat of Rahmat or Magfirat, if you worship with a true heart, Allah forgives all your sins. Come, what should be read on the night of Shabe Barat?
#ShabEBarat2024
~PR.115~ED.278~