Lakh Take Ki Baat : देश के पहाड़ी राज्यों मौसम का बर्फीला तेवर बरकरार रहेगा, फरवरी में और बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है, बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी होने की संभावना है, 29 फरवरी तक ये बर्फबारी जारी रहेगी. Delhi में भी मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है.