इंडियन स्टॉर्ट अप और एडटेक प्लेटफॉर्म बायजू पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. उथल-पुथल के बीच कंपनी के प्रमुख निवेशकों के एक समूह ने एक बड़ा फैसला लिया है. एडटेक कंपनी बायजू के फाउंडर और सीईओ Byju Raveendran को ही अब कंपनी से बाहर करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस शुक्रवार यानी 23 फरवरी को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स और प्रमुख निवेशकों के एक ग्रुप ने इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) को हटाने के लिए असाधारण आम बैठक बुला ली है.
#byju #byjuraveendran #edtechcompany #byjuscrisis
~HT.99~PR.147~ED.148~