चार पुरुषार्थ कौन से हैं? इनमें से तीन को व्यर्थ क्यों कहा गया? || आचार्य प्रशांत (2024)

Views 6


#acharyaprashant #Dharam #purusharth

वीडियो जानकारी: 12.01.24, वेदांत संहिता, ग्रेटर नॉएडा

प्रसंग:
जिस धर्म का तुम पालन या सेवन कर रहे हो, या अनुष्ठान कर रहे हो, वो धर्म तो तुमको बस अर्थ और काम ही सिखा रहा है I
ऐसा धर्म, जो हमको मिटाने की जगह, और पुष्ट करे, उसका भ्रम काटने की जगह, उसको और अंधेरे में रखे, और मूर्छित कर दे ,बेहोश कर दे, ऐसा धर्म तो किसी काम का नहीं I
जो प्रचलित धर्म रहा है, अधिकतर, अधिकांश समय ऋषि अष्टावक्र के सामने भी ऐसा ही रहा होगा
धर्म माने वो, जो चेतना को उसके मनतव्य, उसकी मंजिल तक पहुंचा दे I धर्म माने वो, जो चेतना को उसके अंत तक पहुंचा दे I तो चेतना को तो प्रेम है धर्म से। चेतना सदा धर्म की ही खोज में रहती है I

~ चार पुरुषार्थ कौन से हैं?
~ पुरुषार्थ का प्रमुख तत्व क्या है?
~ पुरुषार्थ में धर्म क्या है?
~ मनुष्य का सबसे बड़ा पुरुषार्थ क्या है?
~ धर्मग्रंथों का क्या महत्त्व है?
~ क्या धर्मग्रन्थ पढ़ना अति आवश्यक है?
~ कौनसी ज़िम्मेदारी है जो हमें सदा ही पूरी करनी है?
~ धर्मग्रंथों से कैसे सीखें?

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS