#acharyaprashant #time #timetravel #future
वीडियो जानकारी: 26.12.23, गीता समागम, ग्रेटर नॉएडा
प्रसंग:
~ भूत, भविष्य, वर्तमान क्या हैं?
~ समय का अंत क्या है?
~ अतीत के प्रभावों से कैसे बचें?
~ वर्तमान में जीना क्या है?
~ भविष्य सुंदर बनाने का क्या अर्थ है?
~ अमरता क्या है?
~ समयातीत क्या है?
~ समय के ख़त्म होने के बाद क्या होगा?
~ पुरानी बेहोशियां, आज की परंपराएं बन जाती हैं।
~ पुरानी गलतियां, आज की आदत कहलाती हैं।
~ अतीत को दोहराने की मांग वही करते हैं, जो अतीत से बेखबर होते हैं। इसीलिए जो लोग कामनाओं में ज़्यादा जीते हैं उनके लिए झूठ आवश्यक हो जाता है।
~ अतीत को याद रखना ताकि अतीत दोहराना न पड़े। जो अपनी गलती नहीं स्वीकार पाता, वो अभी भी गलत है।
~ भविष्य मन की सामग्री है, और मन की वो सामग्री कहां से आती है? अतीत से ही तो आती है।
~ अतीत से मुक्ति = समग्र समय से मुक्ति।
~ बिना अतीत के आप भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते।
~ जिसके पास कामना नहीं वो कभी मरेगा नहीं। कामना से मुक्ति माने मृत्यु से मुक्ति।
~ वर्तमान वो बिंदु होता है जिस पर चेतना काम कर सकती है, इसलिए सिर्फ वहाँ बदलाव सम्भव है।
~ जिसको भविष्य की बहुत फिक्र है, उसके लिए ना तो मुक्ति है, ना प्रेम है और ना ही सत्य है।
~ अगर अतीत ही भविष्य है तो फिर क्या वर्तमान जैसा मेरे जीवन में कुछ नहीं है क्या?
संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~