Super Sixer : Japan के सकुराजिमा ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट हुआ है, ज्वालामुखी के विस्फोट के बाज धधकता लावा लगातार बह रहा है, ज्वालामुखी को देखते हुए प्रशासन ने तीसरे स्तर का अलर्ट जारी किया, बता दें कि, Japan के कागोशिमा में स्थित सकुराजिमा ज्वालामुखी सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है, 800 साल से ये ज्वालामुखी एक्टीव है.