बसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी बुधवार, 14 फरवरी यानी कल है. शास्त्रों में बसंत पंचमी को साल की सबसे शुभ तिथियों में गिना गया है. कहते हैं कि इस दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा से जीवन के सारे कष्ट दूर किए जा सकते हैं. मांगलिक कार्य जैसे कि शादी-विवाह के लिए भी इस तिथि को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. बच्चों की शिक्षा की शुरुआत कराने के लिए भी यह तिथि उत्तम मानी जाती है. वीडियो में देखें सरस्वती पूजा विसर्जन समय | सरस्वती पूजा विसर्जन विधि...
Basant Panchami 2024 Date: The festival of Basant Panchami is celebrated every year on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month. This year Basant Panchami is Wednesday, 14 February i.e. tomorrow. In the scriptures, Basant Panchami is counted among the most auspicious dates of the year. It is said that on this day, all the troubles of life can be removed by worshiping Goddess Saraswati, the goddess of knowledge and art. This date is also considered best for auspicious functions like marriage. This date is also considered best for starting the education of children.
#SaraswatiPujaVisarjan2024 #SaraswatiPujaVisarjanVidhi #SaraswatiPujaVisarjanKaiseKare #SaraswatiPujaVisarjanMantra2024
~PR.111~ED.120~