रीवा जिले की दीक्षा दीक्षित विंध्य का गौरव मानी जाती हैं. दीक्षा, मार्शल आर्ट ट्रेनर हैं जो कई लड़कियों को ट्रेनिंग देकर सेल्फ डिफ़ेंस के लिए तैयार करती हैं, जिससे लड़कियां आत्म निर्भर बने और अपनी रक्षा खुद कर सकें. दीक्षा, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती हैं जो कि मार्शल आर्ट का एक कोरियाई रूप है. ताइक्वांडो तीन शब्दों से मिलकर बना है Tae-kwon-do जिसमें Tae का मतलब है पैर आगे बढ़ाना, kwon का अर्थ है लड़ाई और do का अर्थ है अनुशासन. ताइक्वांडो में किक मूवमेंट का तालमेल ही खास होता है.