Lakh Take Ki Baat : नीतीश कैबिनेट में जीतन राम मांझी ने फिर मांग उठाई है, HAM से दो नेताओं को मंत्री बनाने की मांग रखी है, मांझी ने दावा किया, इसको लेकर नीतीश, अमित शाह से बात की. वही दूसरी तरफ मांझी की नाराजगी पर कांग्रेस-RJD का बयान सामने आया, कांग्रेस ने कहा, मांझी साथ आएं तो CM की कुर्सी उनकी.