देवी मरिअम्मन उत्सव समिति द्वारा रविवार को भगवान कार्तिकेय मुर्गन का ताई पोषम उत्सव मनाया गया। बरखेड़ा श्रीकृष्ण मंदिर से चल समारोह निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए बरखेड़ा एफ सेक्टर स्थित मरिअम्मन देवी मंदिर पहुंचा। यहां भंडारे का आयोजन किया गया।