West Bengal Ration Scam : West Bengal राशन घोटाले में ED ने फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, ED की टीम ने TMC नेता शेख शाहजहां के उत्तर 24 परगना के घर फिर से रेड डाली है, हालांकि, फरार शेख शाहजहां ED के पकड़ से अभी भी बाहर है, जानकारी के मुताबिक, आज रेड के वक्त ED के 8 अधिकारियों के साथ CRPF के 25 जवान भी मौजूद थे.