Lakh Take Ki Baat : रामलला की मूर्ति तुलसीदास के बाल राम जैसी है, रामचरितमानस के बालकांड में भगवान राम के बाल रूप का बखान किया गया है, इसके 5 चौपाइयों में प्रभु राम के रूप का वर्णन है. बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा को अब कुछ घंटे ही शेष रह गए है, रामलला के स्वागत के लिए पूरी Ayodya को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है, राम मंदिर की सजावट भव्य की गई है.