Lakh Take Ki Baat : प्राण प्रतिष्ठा को अब कुछ घंटे ही शेष रह गए है, रामलला के स्वागत के लिए पूरी Ayodya को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है, राम मंदिर की सजावट भव्य की गई है, पूरे मंदिर को रंग-बिरेंगे फूलों और लाइट्स से सजाई गई है, सजावट के बाद राम मंदिर की खूबसूरती और बढ़ गई है.