Lakshadweep vs Maldives: PM मोदी (PM Modi) के लक्षद्वीप (Lakshadweep) दौरे के बाद मालदीव के मंत्रियों की विवादित टिप्पणी के बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास पैदा हो गई है. इस बीच भारतीय टूरिस्टों की बड़ी तादाद लक्षद्वीप घूमने के लिए पहुंच रही है. जिससे मालदीव (Maldives) को रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है. वहीं, लक्षद्वीप में टूरिस्टों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एलायंस एयर (Alliance Air) ने बड़ा निर्णय लिया है...
#IndiaMaldivesRow #AllianceAir #Maldives #AgattiIslandFlights #BoycottMaldives #MaldivesVsLakshadweep #Lakshadweep #ExploreIndianIslands #IndiaMaldivesRow #PMModi #mariyamshiuna #oneindiahindi #MohamedMuizzu
~PR.147~GR.121~