एक गोतस्कर को पकड़ा
अलवर जिले के रैणी क्षेत्र में गोरक्षा टीम और रैणी थाना पुलिस ने गोवंश से भरी एक गाड़ी पकडी है। पुलिस ने एक गोतस्कर को भी पकड़ा है।
भौरंगी गोशाला के गोरक्षक प्रशांत पंडित ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि सूचना मिली की गोवंश से भरी एक गाड़ी जा रही है।