INDIA Alliance Meeting: Nitish Kumar ने क्यो ठुकराया संयोजक पद | Mallikarjun Kharge | वनइंडिया हिंदी

Views 20

Mallikarjun Kharge India Bloc Convener: शनिवार को विपक्ष के इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) की वर्चुअल तरीके से बैठक हुई (INDIA Bloc Virtual Meeting)। बैठक बेहद खास इस लिहाज़ से रही, कि 28 दलों वाले इस गठबंधन का कनवीनर या संयोजक (INDIA alliance Convener) किसे बनाया जाए। इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए अब तक जेडीयू प्रमुख (JDU Chief) और बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम खूब चर्चाओं में रहा, लेकिन जब बैठक हुई, तो नीतीश कुमार की ओर से जो संकेत दिए गए वो बड़े ही चौंकाने वाले रहे। कहा जा रहा है, कि नीतीश कुमार ने खुद संयोजक पद को ठुकरा दिया (Nitish Kumar Convener) है, क्योंकि उन्हें ये पद हासिल करने की कोई चाहत नहीं है। इस पर बड़े ही संक्षेप और नपेतुले अंदाज़ में जेडीयू के नेता (JDU Leader) संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने भी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार यही चाहते हैं कि संयोजक कांग्रेस (Congress) की ओर से ही कोई बनना चाहिए। अब नीतीश कुमार की ओर से ऐसा कहा क्यों गया, इस पर चर्चाएं उठ खड़ी हुई हैं। लेकिन साथ ही चर्चा ये भी उठ खड़ी हुई है, कि इंडिया गठबंधन में संयोजक पद (India Bloc Convener) के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के नाम पर आम सहमति बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे ही इंडिया अलाइंस के संयोजक (Mallikarjun Kharge India Alliance Convener) बनाए जाएंगे। जिसकी जल्दी ही औपचारिक घोषणा भी की जा सकती है। इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेताओं ने शनिवार को सीट शेयरिंग, भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में नेताओं की भागीदारी और गठबंधन से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर वर्चुअल मीटिंग (INDIA alliance Virtual Meeting) की। वहीं से कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को इंडिया गठबंधन (India Bloc) का संयोजक (Convener) बनाए जाने की चर्चाओं ने ज़ोर कपड़ा है।

#INDIAalliance #INDIAallianceMeeting #MallikarjunKharge #MallikarjunKhargeConvener #INDIAblocVirtualMeeting #IndiaBlocConvener #INDIAallianceConvener #INDIAallianceConvenerMallikarjunKharge #INDIAblocChairperson #MallikarjunKharge #MallikarjunKhargeStatement #NitishKumar #NitishKumarStatement #JDU #BharatJodoNyayYatra #Congress #oneindiahindi

Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge Convener, INDIA Bloc Virtual Meeting, India Bloc Convener, INDIA alliance Convener Mallikarjun Kharge, INDIA Bloc Chairperson, Mallikarjun Kharge Statement, Mallikarjun Kharge News, Nitish Kumar, Nitish Kumar Statement, Nitish Kumar News, INDIA alliance Meeting, Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress News, Latest News, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
~PR.84~HT.98~ED.106~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS