दुनियाभर में इंसान ने कई ऐसे ब्रिज (Bridge) बनाए हैं जो देखने में एक अजूबा लगते हैं. हालांकि भारत भी इसमें पीछे नहीं है. चाहे वो कोलकाता का हावड़ा ब्रिज हो या फिर मुंबई का Bandra-Worlie Sea link.भारत में भी ऐसे इंजीनियरिंग के कई बेजोड़ नमूने हैं. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो रहा है और वो MTHL यानि Mumbai Trans Harbour Link. समुद्र पर बना ये ब्रिज अब बनकर तैयार हो चुका है.
#atalsetubridge #mumbaibridge #pmmodi
~HT.99~PR.147~ED.148~