लालसोट. शहर के गौरव पथ बायपास स्थित परचून विक्रेता की थोक दुकान एवं एक मकान से चोर बीती रात्रि को 70 हजार की नकदी व डेढ लाख का सामान चुरा ले गए। घटना को लेकर लालसोट थाने में प्राथमिक की दर्ज कराते हुए मुरारी लाल गोयल ने बताया कि उसकी गौरव पथ पर स्थित उसकी परचून की थोक दुकान