Ram Mandir Inauguration : Ayodhya राम मंदिर की भव्य तस्वीरें सामने आई, इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता देखते बनती है, मंदिर 3 मंजिला है और हर मंजिल की ऊंचाई 20 फुट है, मंदिर में 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं, राम मंदिर में 5 मंडप बनाए गए हैं, बता दें कि, 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, प्राण प्रतिष्ठा के लिए 6000 लोगों को न्योता भेजा गया है.