दीप जलाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के तहत कोंच में सरोजनी नायडू पार्क में उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार अभिनव तिवारी नायब तहदीलदार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील प्रशासन के अलावा नगर के विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापको ने दीपो की खूबसूरत श्रृंखला बनाईl तो मैदान में लोकतंत्र के महापर्व का दीपोत्सव दमक उठाl इस दौरान एस डी एम अतुल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर स्विफ्ट कार्यक्रम के तहत आयोग के निर्देश पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदान के समय महिलाओं का मतदान का प्रतिशत बहुत कम होता है। महिलाओं को जागरूक करने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता पहले की तुलना से अधिक है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है l ताकि महिलाएं भी बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस मौके पर अनुप्रिया सिंह प्रबन्धक सामी कालेज, प्रधानाचार्य नाथूराम बालिका इंटर कालेज प्रेमा मिश्रा, संजू यादव, अंजू ,वंदना, प्रवीणा, पूनम यादव, मनीषा, मुनीश चतुर्वेदी, नीरज, अमरचंद्र कालेज प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, राजीव लोचन, राजेन्द्र सिंह, सेठ बृन्दावन कालेज से सतीश सिंह, विनोद भारती, सुमित त्रिपाठी, आशीष, दिनेश के अलावा रंजन गोस्वामी जितेंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र बबेले, बबिता अग्रवाल, संगीता पटेल, सरोज गुप्ता, रमा देवी, रचना पटेल, शांति देवी, रचना श्रीवास्तव, प्रतिभा तिवारी सहित लोग मौजूद रहे।