Adani Hindenburg Case Supreme Court Verdict: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के एक फैसले (Supreme Court Verdict) ने कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की किस्मत पलट दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के उस एक फैसले से शेयर मार्केट (Share Mareket) में अडानी शेयर्स (Adani Shares) में ऐसा उछाल आया, जिसे देखकर पूरा अडानी समूह (Adani Group) खुशी से झूम उठा। दरअसल सुप्रीम कोर्ट (SC) ने अडानी हिंडनबर्ग से जुड़े मामले (Adani Hindenburg Case) में अपना फैसला सुनाते हुए, कहा कि अडानी मामले (Adani Case) में सेबी (SEBI) की जांच में एफपीआई नियमों (FPI Rules) से जुड़ी किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा, कि इस मामले में सीमित अधिकार हैं जिनके आधार पर जांच की गई है। वहीं सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) ने सेबी के अधिकार क्षेत्र में दखल देने से भी इनकार किया। दरअसल इस मामले में प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने अपील की थी, कि मामले की जांच सेबी की जगह SIT से करवाई जाई, जिसपर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, कि सेबी के जांच नियमों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली, ऐसे में इसकी जांच SIT से करवाए जाने की आवश्यकता नहीं लगती। इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने सेबी की जांच (SEBI investigation) में दखल देने से इनकार करते हुए अडानी ग्रुप (Big Relief to Adani Group) को बड़ी राहत दी।
Adani Case, Hindenburg Case, Adani Hindenburg Case Verdict, Adani Group, Gautam Adani, Adani Case News, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, CJI Chandrachud on Adani Case, Supreme Court Verdict, Supreme Court Adani Hindenburg Case Verdict, Supreme Court News, Adani Group SEBI, Clean Chit to Adani, Adani Group Share Price, Adani Stocks, Adani Group Market Cap, Court News, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#AdaniCase #HindenburgCase #AdaniHindenburgCase #AdaniHindenburgCaseVerdict #AdaniGroup #GautamAdani #GautamAdaniGroup #GautamAdaniCase #CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #CJIdyChandrachudOnAdaniCase #SupremeCourt #SupremeCourtVerdict #SupremeCourtAdaniHindenburgCaseVerdictSupreme #SC #AdaniGroupSEBI #CleanChitToAdani #AdaniGroupSharePrice #AdaniStocks #AdaniGroupMarketCap #ChiefJusticeOfIndia #DYchandrachud #ChiefJusticeOfIndiaDYchandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #ChiefJusticeChandrachud #Court #SC #HighCourt #oneindiahindi