Ram Mandir Inauguration : प्रभु राम के लिए विशेष शिला का इस्तेमाल हो रहा है, इस शिला का नाम कृष्ण शिला है, शिला को मैसूर से लाया गया है, मूर्ति निर्माण से पहले कृष्ण शिला के कई टेस्ट किए गए, इस शिला पर धूप, बारिश का कोई असरह नहीं होता, ना ही किसी केमिकल का असर होता है, अरुण योगीराज द्वारा इस शिला से मूर्ति बनाया गया.