बसों और ट्रकों के थमे पहिए, हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल, दिखा असर
कोंच(जालौन)हिट एंड रन कानून में किए गए नए प्रावधानों के खिलाफ आज दूसरे दिन जालौन के कोंच में रोडवेज और प्राइवेट बस चालकों ने चक्का जाम रखा रोडवेज के साथ निजी बस वाहनों के पहिए थम गए चालकों का कहना है नए प्रावधान वापस लिए जाए अन्यथा चक्का जाम जारी रहेगा. वहीं, हड़ताल की वजह से सैकड़ों यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे बस यूनियन के विनय यादव ने बताया हाल ही में हिट एंड रन कानून में नए प्रावधान किए गए हैं. इसके तहत यदि दुर्घटना के बाद कोई चालक वाहन छोड़कर भागता है तो उस पर 7 लाख रुपए का जुर्माना और 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है. सरकार को यह नया प्रावधान वापस लेना चाहिए, क्योंकि दुर्घटना के समय वाहन चालक की खुद की जिंदगी खतरे में होती है. दुर्घटना के समय मौके पर भीड़ बेकाबू हो जाती है. सरकार को दुर्घटना के समय खुद घायलों और वाहन चालकों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.वही हड़ताल की वजह से सैकड़ो यात्री गन्तव्य तक नही पहुँच पा रहे। हड़ताल के चलते आवागमन दूध सब्जियों की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है