सकरनी ग्रुप के चेयरमैन डॉ.अशोक गुप्ता जी का बेमिसाल संबोधन।
नमस्कार दोस्तों!
क्यों न इस साल एक नई पहल, एक नए बदलाव को अपनाएं!! आइए इस साल हम बातचीत को साल का पहला प्रण बनाएं।
बातें हमें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने की आज़ादी देती हैं।
इसलिए इस साल अपना प्यार, अपनी बात, सुझाव और शिकायत सब कुछ हमसे सीधे कहें। सकरनी के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं।
आज हम सब एक परिवार हैं और यह परिवार आपस में मिलकर ही बना है।
इस परिवार को दिन-ब-दिन विशाल और मज़बूत बनाने के लिए मैं आप सभी का तहे-दिल से आभारी हूँ।
इसी के साथ यह नया वर्ष हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और संपन्नता लाए।
सकरनी की ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!