अरबाज और शूरा खान ने बीते 24 दिसंबर को निकाह कबूल किया था। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। निकाह के बाद दोनों ने लिपलॉक भी किया था। हैप्पी मैरिड कपल अपनी शादी को एंजॉय कर रहा है। इसी बीच पहली बार दोनों को बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। दोनों कैजुअल गेटअप में नजर आ रहे थे। लेकिन अब शूरा खान को उनके गेटअप के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Arbaaz and Shura Khan had accepted the marriage on 24th December. After the wedding pictures of both of them were revealed, mixed reactions were seen from the people. After marriage, both of them also lip-locked. Happy married couple is enjoying their marriage. Meanwhile, both of them were spotted for the first time on a dinner date last night. Both were seen in casual getup. But now Shura Khan is being trolled fiercely for her getup.
#Arbaazkhanshurakhan #Arbaazshuradinnerdate
~HT.99~PR.266~ED.284~