Ram Mandir Inauguration : Ayodhya के मुन्ना माली के पुष्पों से रामलला का श्रृंगार किया जाएगा, मुन्ना का परिवार 100 सालों से रामलला के लिए पुष्प भेज रहा है, मुन्ना माली के परिवार की तीन पीढ़ियां रामलला की सेवा में है, रामलला के फूलों का सावधानी से चयन किया जाता है.