HDFC और HDFC बैंक के मर्जर से लेकर वेदांता (Vedanta) के डीमर्जर तक, इस साल बिजनेस की दुनिया में कई बड़े उथल-पुथल हुए तो कोर्ट ने भी कॉरपोरेट के दिग्गजों के लिए कुछ कड़े फैसले सुनाए. किन इवेंट्स ने 2023 में बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां और कौन से नए फैसले तय करेंगे आगे की राह? एक नजर इस सफर पर.