खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए टेण्डर का काम फिर से अटक गया है। टेण्डर में सिर्फ एक ठेकेदार के इसमें भाग लेने के कारण इसे निरस्त कर दिया था। खारी फीडर के चौड़ा होने से राजसमंद झील में पानी की आवक दुगनी हो सकती है। तीन माह पहले ही इसका शिलान्यास कर दिया गया था।