मलेरिया ऐसी बीमारी है जो लगभग हर विकासशील देशों में तांडव मचाती है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने मलेरिया का नया टीका बनाया है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी देते हुए इसे टीकों की लिस्ट में शामिल किया है. वर्ल्ड चेंजर माने जा रहे इस टीके को भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बनाया गया है और इस टीके ने डब्ल्यूएचओ के 75 लक्ष्य को पूरी सफलता से पास किया है.
Malaria is a disease that wreaks havoc in almost every developing country. Recently, scientists have created a new vaccine for malaria, which has been approved by the World Health Organization and included in the list of vaccines. This vaccine, which is considered a world changer, has been made in the Serum Institute of India and this vaccine has passed the WHO's 75 targets with complete success.
#Malariavaccine, #Malariavaccinesideeffect
~HT.178~PR.266~