तेजी से आगे बढ़ते बाजार (share market) में निवेशक भी उतनी ही स्पीड से हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन अब इन्वेस्टिंग (investing) से ज्यादा तरजीह दी जा रही है ट्रेडिंग (trading) को. ऐसे में छोटे निवेशकों को क्या करना चाहिए और आने वाले समय में किस दिशा में आगे बढ़ेगा बाजार, जानिए इन सभी सवालों के जवाब मार्केट एक्सपर्ट देवेन चोकसी (Deven Choksey) से.