Vivah Panchami 2023: हिंदू धर्म में विवाह पंचमी का विशेष महत्व होता, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम एवं देवी सीता का विवाह हुआ था इसलिये इस दिन को राम और सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग घरों में भगवान राम व माता सीता का विधि-विधान से पूजा करते हैं. इस साल विवाह पंचमी 17 दिसंबर 2023 रविवार के दिन पड़ रही हैं. विवाह पंचमी का अयोध्या और नेपाल में विशेष आयोजन किया जाता है. इन जगहों पर इस दिन को भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है. वीडियो में जानें विवाह पंचमी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए ?
Vivah Panchami 2023: Vivah Panchami has special significance in Hindu religion, according to mythological beliefs, Lord Ram and Goddess Sita were married on the fifth day of Shukla Paksha of Margashirsha month. Therefore this day is celebrated as the marriage anniversary of Ram and Sita. On this day people worship Lord Ram and Mother Sita in their homes with all rituals. This year Vivah Panchami is falling on Sunday, 17, 2023. Watch Video and Know Vivah Panchami 2023: Vivah Panchami Ke Din Kya Karna Chahiye Kya Nahi Karna Chahiye ?
#VivahPanchamiUpay2023
~HT.178~PR.111~