DRDO Breaking : DRDO ने स्वदेशी हाईस्पीड फ्लाइंग विंग UAV का सफल परीक्षण किया है, Karnataka के चित्रदुर्ग एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में ये परीक्षण हुआ, ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग के सफल परीक्षण के बाद भारत दुनिया के उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिनको फ्लाइंग विंग नियंत्रण में महारत हासिल है.