Hindenburg मामले में राहत पाने के बाद बिलेनियर Gautam Adani अब लगातार ग्रुप का विस्तार करने पर जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अगले 10 साल में Green Energy में 100 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने का ऐलान किया. अगला उनका प्लान Bihar में भी 8700 करोड़ रुपये निवेश करने का है. अब अडानी का एक और नया प्लान एग्जीक्यूट होने जा रहा है लेकिन ये प्लान ऐसा प्लान है जिससे पूरी दुनिया पर असर पड़ सकता है. चलिए जानते हैं गौतम अडानी का नया प्लान क्या है.
#gautamadani #adanigroup #adanicopperplant
~HT.99~PR.147~ED.148~