पिछले कुछ साल में देश में करोड़ों निवेशकों ने म्यूचुल फंड (mutual fund) को एक अच्छे इन्वेस्टमेंट के विकल्प के तौर पर चुना है. ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए AMFI के चेयरमैन और HDFC AMC के MD और CEO नवनीत मुनोत (Navneet Munot) के ये गुरुमंत्र बेहद काम आएंगे.