Animal: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों में राज कर रही है. वहीं अब इस फिल्म के ओटोटी वर्जन को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसके मुताबिक ये फिल्म ओटीटी पर अनकट रिलीज होगी.फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर का एक किसिंग सीन भी था. लेकिन इसे संदीप रेड्डी वांगा ने थिएटर रिलीज से इसे हटा दिया था और अब ताजा अपडेट यह है कि डिलीट किया गया किसिंग सीन ओटीटी वर्जन का हिस्सा होगा.
Animal: Ranbir Kapoor and Bobby Deol starrer film 'Animal' is ruling the theaters. Now a big update has come regarding the Ototi version of this film. According to this, this film will be released uncut on OTT. There was also a kissing scene of Bobby Deol and Ranbir Kapoor in the film. But it was removed from the theatrical release by Sandeep Reddy Vanga and now the latest update is that the deleted kissing scene will be a part of the OTT version.
#animal #bobbydeol #ranbirkapoor
~PR.115~ED.118~