संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले (2001 Terrorist attack on parliament) की 22वीं बरसी के दिन, आज फिर संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक (security breach) हुई. लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही के दौरान दो लोग दर्शक गैलरी (visitor's gallery) से सदन में कूद पड़े. इसमें से एक ने फ्लोरोसेंट गैस (fluorescent gas) का छिड़काव किया.