Mohan Yadav New CM of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री (MP New CM) के तौर पर मोहन यादव (Mohan Yadav) के नाम की घोषणा कर दी गई है। एमपी में सीएम पद (New CM of Madhya Pradesh) के कई दावेदारों और चर्चित चेहरों के बीच अचानक मोहन यादव (MP New CM Mohan Yadav) के नाम की घोषणा ने सबको चौंका दिया। इस बात से मध्य प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री (MP CM) रहे शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी ज़रूर दंग रह गए होंगे। शिवराज सिंह (Shivraj Singh) के समर्थकों को आशा थी, कि मध्य प्रदेश में इतना शानदार प्रदर्शन करने का फल एक बार फिर से शिवराज सिंह (Shivraj Singh Statement) को ही सीएम पद के तौर पर मिलेगा, लेकिन ऐसा हो ना सका। वहीं इस पर कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन (Adhir Ranjan) की ओर से भी एक बयान आया, जिसमें उन्होंने शिवराज सिंह का पक्ष लेते हुए कई बातें कहीं हैं (Adhir Ranjan on Shivraj Singh)।
Singh
#MPnewCM #MohanYadav #MohanYadavStatement #MPnewCMmohanYadav #NewCMofMP #MohanYadav #MohanYadavProfile #MohanYadavBiography #WhoIsMohanYadav #MadhyaPradeshNewCM #NewCMofMadhyaPradesh #MohanYadavJourney #AdhirRanjan #AdhirRanjanOnShivrajSingh #ShivrajSinghChouhan #ShivrajSingh #ShivrajSinghStatement #AmitShah #BJP #oneindiahindi
~HT.178~PR.84~ED.104~GR.124~