Madhya Pradesh Breaking : BJP के पर्यवेक्षक Bhopal पहुंच गए है, Bhopal में करीब 4 घंटे बाद विधायक दल की बैठक होगी, विधायकों से CM फेस को लेकर पर्यवेक्षक चर्चा करेंगे, MP के CM के नाम पर आज फैसला हो जाएगा, बता दें कि, इस बैठक में पर्यवेक्षक के साथ-साथ BJP से जुड़े लोग भी शामिल होंगे.