ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के दो सबसे गुड लुकिंग कलाकार हैं. फैन्स ने सालों तक इन दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने का इंतजार किया है. इसलिए जब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी फिल्म 'फाइटर' में दोनों को साथ कास्ट किया, तो बॉलीवुड फैन्स की एक्साइटमेंट अपने आप बढ़ गई. 'फाइटर' का टीजर आ गया है. पहली बार कोई बॉलीवुड फिल्म फाइटर जेट्स के हवाई एक्शन को इस लेवल पर एक्स्प्लोर कर रही है. टीजर में ये हवाई एक्शन तो रोंगटे खड़े कर देने वाला है ही, मगर ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर का फाइटर पायलट अवतार भी बहुत सॉलिड लग रहा है. लेकिन जिन्हें ऋतिक और दीपिका की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने का इंतजार था, उनके लिए भी सिद्धार्थ ने टीजर में कुछ सीन्स रखे हैं. लेकिन अगर आपने ध्यान से नहीं देखा, तो पूरा चांस है कि आप ये सीन्स मिस कर जाएंगे.
Hrithik Roshan and Deepika Padukone are two of the most good looking actors in the industry. Fans have waited for years to see these two together on the big screen. Therefore, when director Siddharth Anand cast both of them together in his film 'Fighter', the excitement of Bollywood fans automatically increased. Watch The Video and Know Fighter Teaser: Deepika Hrithik Kiss Angry Fans, Public Reaction On Viral Lip Lock Scene...
#DeepikaHrithikKissScene
~HT.99~PR.111~ED.120~