Aishwarya Rai Without Wedding Ring: बच्चन परिवार पिछले काफी समय से अपने कथित पारिवारिक झगड़े की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच, बीती रात 'द आर्चीज़' के मेकर्स ने फिल्म के लिए एक स्टार-स्टडेड प्रीमियर की मेजबानी की, जिसमें ग्लैमर जगत के दिग्गजों ने शिरकत की। यह फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य की पहली फिल्म है, ऐसे में पूरा बच्चन और नंदा परिवार उनको सपोर्ट करने के लिए फिल्म के प्रीमियर में शामिल हुआ। इस दौरान ऐश्वर्या राय बिना वेडिंग रिंग के लोगों ने उन्हें नोटिस किया है।
Aishwarya Rai Without Wedding Ring: The Bachchan family has been in the headlines for a long time due to rumors of their alleged family feud. Meanwhile, last night the makers of 'The Archies' hosted a star-studded premiere for the film which was attended by the who's who of the glamor world. This film is the debut film of Amitabh Bachchan's grandson Agastya, so the entire Bachchan and Nanda family attended the premiere of the film to support him. During this time, people have noticed Aishwarya Rai without her wedding ring.
#AishwaryaRai #AbhishekBachchan #amitabhBachchan
~HT.178~PR.115~