International Day of Persons with Disabilities 2023: जालौन के कोंच में तैनात SDM अतुल कुमार ने विश्व दिव्यांगता दिवस पर एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर बनी रेलिंग और रैंप की ओपनिंग एक दिव्यांग से करवाई। साथ में कई दिव्यांगों का सम्मान भी किया।